ऊर्जा से भरपूर युवाओं के भरोसे सर्वोत्तम बन रहा है यूपी : CM योगी आदित्यनाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऊर्जा से भरपूर युवाओं के भरोसे सर्वोत्तम बन रहा है यूपी : CM योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश और उत्तर प्रदेश सबसे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश और उत्तर प्रदेश सबसे युवा प्रदेश है। इन युवाओं के बूते हम उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा और प्रतिभा से भरपूर ये युवा जिंदगी के जिस क्षेत्र में जाए उसमे बुलंदी हासिल करें, इसमें प्रोत्साहन और शिक्षण संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। 
वह सोमवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक अखबार द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा करीब ढाई साल पहले हम सत्ता में आए तो चौतरफा अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल था। लोग मान चुके थे कि यहां के हालात बदलने वाले नहीं है और अलग अलग क्षेत्रों में इस दौरान जो बदलाव हुआ, जो रिकॉर्ड बने उसका श्रेय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व को है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चमत्कारिक बदलाव हुआ है। विभिन्न बोर्डों की परीक्षाओं और नतीजों में पहले पांच माह लगते थे। अब यह पूरी प्रक्रिया एक महीने में पूरी हो जाती है, वह भी पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ। उच्च और व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में भी सत्र नियमित हुए। 
उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे प्रतिस्पर्धा से घबराए नहीं, चुनौती को कबूल करें। हर असफलता एक सफलता का संदेश देती है। असफल होने के बाद अपनी कमियों का आप विश्लेषण करें। नियोजित तरीकों और पूरी लगन से तैयारी करें, निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। अगर सफल हैं तो सफलता को सफलतम बनाने का प्रयास करें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।