उप्र : नोएडा में अवैध कोरियाई रेस्तरां का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उप्र : नोएडा में अवैध कोरियाई रेस्तरां का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्र के चाई-3 सेक्टर में अवैध रूप से चल रहे एक

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्र के चाई-3 सेक्टर में अवैध रूप से चल रहे एक कोरियाई रेस्तरां का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं।
अवैध रूप से रेस्तरां चला रहे थे कोरियन नागरिक 
थाना बीटि-2 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने चाई-3 सेक्टर स्थित एक रेस्तरां पर छापा मारा। कु- हाउस के नाम से चल रहे इस रेस्तरां को कोरियन लोग अवैध रूप चला रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से होटल के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही है।
अवैध कोरियन रेस्तरां में संदिग्ध नागरिकों का आना जाना 
सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त रेस्तरां पर कुछ संदिग्ध चीनी नागरिक भी आते-जाते थे। एक अन्य मामले में थना जेवर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है। थाना जेवर के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कलुआ है। उसके पास से पुलिस ने 96 पव्वा शराब बरामद किया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।