UP: पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP: पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

UP: उत्तर प्रदेश के महोबा में युवक के द्वारा आत्महत्या की घटना सामने आई है। यहां युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद अपनी बाइक में आग लगा दी। पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद पति ने आक्रोशित होकर अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की छानबीन कर रही हैं।

यह मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नकरा गांव का है, जहां पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद युवक ने पहले बाइक को आग लगाई, उसके बाद अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि गांव के रहने वाले दीपू पुत्र अच्छेलाल उम्र 35 वर्ष ने पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगाई और अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जान गंवा दी।

पति द्वारा गोली मारने की आवाज सुनकर पत्नी भागकर बाहर निकली, पत्नी द्वारा घायल अवस्था में पड़े पति को पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। वहां तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

छोटी-छोटी बातों पर होती थी अनबन

बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी चार दिन पूर्व गृह क्लेश के चलते अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके हमीरपुर जनपद के नौरंगा गांव चली गई थी जिसको एक दिन पूर्व लेकर आया था। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होने की बात सामने आ रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पनवाड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पति पत्नी के विवाद की बात सामने आ रही है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप  हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।