यूपी : सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी 'अलविदा नमाज', सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी ‘अलविदा नमाज’, सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश सहित देश में आज कई स्थानों पर ‘अलविदा नमाज’ अदा की जाएगी जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश सहित देश में आज कई स्थानों पर ‘अलविदा नमाज’ अदा की जाएगी जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह नमाज पहले से तय स्थानों पर अदा की जाएगी प्रशासन ने किसी भी सार्वजनिक स्थान पर इसकी इजाजत नहीं दी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पीएसी की 46 तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सात कंपनिया तैनात की गई है।  
कोरोना नियमों को पालन करने की अपील की
डीजीपी मुख्यालयों के अनुसार प्रदेश में करीब 2,846 स्थानों को संवेदनशील स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है जहां आज नमाज अदा की जाएगी। इसके अलावा 7,436 ईदगाह, 19,949 मस्जिदों में अलविदा नमाज अदा होगी। बता दें कि, करीब दो साल के अंतराल के बाद मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। कोविड -19 महामारी के दौरान, केवल पांच व्यक्तियों को एक समूह में नमाज अदा करने की अनुमति थी। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रमुख और ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने लोगों से शांति बनाए रखने और निर्धारित कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

1651210869 mosque

माहौल बिगाड़ने के आरोप में सात लोगों पर लगा एनएसए
इसके अलावा रामनगरी अयोध्या में पुलिस ने माहौल बिगाड़ने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल इन लोगों में मस्जिद में आप्पतिजनक पर्चे, मांस के टुकड़ें और धार्मिक ग्रंथियों की कुछ प्रतियां फेंकी थी।  इन सातों आरोपियों पर प्रशासन ने एनएसए लगाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए सातों आरोपियों की पहचान महेश कुमार मिश्रा, प्रत्यूष श्रीवास्तव, नितिन कुमार, दीपक कुमार गौर उर्फ ​​गुंजन, बृजेश पांडे, शत्रुघ्न प्रजापति और विमल पांडे के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।