यूपी चुनाव : गृहमंत्री शाह और BJP अध्यक्ष समेत यह बड़े नेता करेंगे प्रचार, जानिए कौन किस जगह मांगेगा वोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी चुनाव : गृहमंत्री शाह और BJP अध्यक्ष समेत यह बड़े नेता करेंगे प्रचार, जानिए कौन किस जगह मांगेगा वोट

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है ऐसे में भारतीय जनता

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश में आज चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के विभिन्न इलाकों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक नड्डा बरेली, इटावा और औरैया में प्रचार करेंगे। वह सुबह 9:40 बजे बरेली के बड़ बाग हनुमान मंदिर में पूजन दर्शन के साथ प्रचार अभियान की शुरुआत कर भोजीपुरा विधान सभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद नड्डा दोपहर सवा 12 बजे से एक बजे तक इटावा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इटावा क्लब में दो बजे तक प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मुजफ्फरनगर में प्रचार करेंगे गृहमंत्री अमित शाह 
चुनाव अभियान के तहत भाजपा अध्यक्ष नड्डा दोपहर ढाई बजे तक इटावा में घर घर जाकर वोट मांगेंगे। प्रचार के अंतिम चरण में वह तीन बजे औरैया में प्रभावी मतदाता संवाद में शिरकत करेंगे। उनके अलावा अमित शाह सुबह 11:00 बजे मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। दोपहर 12:50 बजे वह मुजफ्फरनगर के हनुमान चौक से भगत सिंह रोड तक घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। इसके बाद शाह दोपहर 02:10 बजे देवबंद में जनसंपर्क कर दिन में 03:15 बजे सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। सायं 04:20 बजे वह सहारनपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनसंपर्क करेंगे।
स्मृति ईरानी और योगी समेत डिप्टी सीएम भी करेंगे प्रचार 
गृहमंत्री अमित शाह और जे.पी.नड्डा के अलावा केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ में प्रचार करेंगी। वह दोपहर 12:00 बजे मेरठ के प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक कर शहर के रजमन बाजार में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगी। इसके बाद दोपहर 03:00 बजे मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक करेंगी तथा घर-घर जनसंपर्क करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आज बागपत एवं गाजियाबाद में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। वह दोपहर 01:20 बजे बागपत के बड़त में घर-घर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद दोपहर 02:45 बजे बागपत के छपरौली में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद कर सायं 04:10 बजे गाजियाबाद के मुरादनगर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेगें। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर की नगीना तथा नहटौर विधानसभाओं में और डा। दिनेश शर्मा मुरादाबाद और संभल में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।