UP चुनावः अखिलेश पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना, बोले- वही सपा है जिसने यूपी को आतंक और अपराध में धकेला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP चुनावः अखिलेश पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना, बोले- वही सपा है जिसने यूपी को आतंक और अपराध में धकेला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सपा नहीं, वही है जिसने यूपी को आतंक, अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया था। नड्डा आज यहां महाराजगंज और रामकोला कुशीनगर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया।
 इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से अखिलेश यादव के निर्णय पर रोक लगी
 इस दौरान उन्होंने कहा कि ये नई सपा नहीं, वही सपा है जिसने यूपी को आतंक, अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया था। ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ में हुए आतंकी हमले और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में गिरफ्तार आतंकियों पर से 15 मामले हटा लिए थे। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से अखिलेश यादव के निर्णय पर रोक लगी और आतंकियों को फांसी और उम्रकैद की सजा हुई।
 मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद भी अखिलेश यादव से ही जुड़ा हुआ
 अहमदाबाद बम ब्लास्ट के गुनाहगार मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद भी सपा और अखिलेश यादव से ही जुड़ा हुआ है। वाह रे अखिलेश यादव एक ओर उत्तर प्रदेश में आतंकी तो तांडव करें, निर्दोष लोगों की जानें लें और मुख्यमंत्री आतंकियों को बचाए और आतंकवादियों को बचाने को वह सामाजिक सौहाद्र्र का नाम दे! ये किस तरह की नीति है?नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी खुलेआम दनदनाते घूमते थे। आज योगी आदित्यनाथ सरकार में ये सभी माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं।
 तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा चढ़ा हुआ था
उस समय अखिलेश यादव की आंखों पर तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा चढ़ा हुआ था, इसलिए माफियाओं का बोलबाला था। योगी आदित्यनाथ जी ने कानून के अनुसार काम किया, इसलिए ये माफिया आज जेल की हवा खा रहे हैं। यदि इन माफियाओं को जेल में ही रखना है तो एक बार पुन: भाजपा की यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के शासन में यूपी में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन के समय भी मुसीबत आती थी और सपा-बसपा की सरकारों का रवैया काफी पक्षपातपूर्ण होता था। आज भाजपा की सरकार में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। अखिलेश सरकार में गुंडा राज और माफिया राज था, आज योगी आदित्यनाथ में यूपी में न तो गुंडा राज है और न ही माफिया राज।
यूपी में पुन: योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर बिजली बिल नहीं देना होगा
उन्होंने कहा कि यूपी में पुन: योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान मिलेगा। यदि इस भुगतान में देरी होती है तो चीनी मिलों को इस पर ब्याज देना होगा। 12वीं पास करने वाली हर छात्रा को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। यूपी में फिर से हमारी सरकार बनने पर माता-बहनों को हर होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा। यूपी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मेरठ, बहराइच, आजमगढ़, अलीगढ़, रामपुर आदि जगहों पर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर बनाए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।