Up Election 2022 : नड्डा ने कहा- चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुये अखिलेश और राहुल, जनता को दिया हमेशा धोखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Up Election 2022 : नड्डा ने कहा- चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुये अखिलेश और राहुल, जनता को दिया हमेशा धोखा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुये समाजवादी

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें राज्य की जनता चुनावों के माध्यम से मुख्यमंत्री का चयन करते हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में चुनावों का दौर खत्म होने जा रहा हैं। हालांकि, राज्य की राजनीतिक पार्टी अब विधानसभा में अपनी जगह बनाने के लिए आर-पास की लड़ाई को शुरू कर दिया हैं। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने औपचारिक तौर से कहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शुरू से ही अमिरों की पार्टी रही है अर्थात राहुंल गाधी और अखिलेश यादव चांदी के चमच्च के साथ पैदा हुए है इन दोनो की पार्टी को उत्तर प्रदेश की गरीब जनता से कोई भी लेना देना नहीं हैं। वहीं, भाजपा शुरू से ही राज्य के गरीबों के लिए कल्याणकारी नीति और मुफ्त राशन, गैस सिलेंण्डर आदि की बड़े पैमाने पर व्यव्सथा कराई हैं।
भाजपा ने  जनता को किया संबोधित
जानकारी के मुताबिक, भदोही के सीतामढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्री नड्डा ने शनिवार को कहा ‘‘ गरीब की थाली को भरने का काम मोदी सरकार ने किया है। जब प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी ने गरीबों के लिए जनधन खाते खोले तब विपक्षी मजाक बना रहे थे। चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश जी, राहुल जी ने कहा कि गरीब को बैंक खाते से क्या होगा। ’’ उन्होने कहा ‘‘ सभी राजनीतिक दल और राजनेता अपने-अपने तरीके से चुनाव की बात करते हैं लेकिन भाजपा को छोड़कर सभी लोग आपके सामने भाषण देते हुए ये कहते हैं कि हम ऐसा करेंगे-वैसा करेंगे। 
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए कल्याणकारी काम किये 
भाजपा के कार्यकर्ता जब भी मंच से बोलते हैं, तो कहते हैं कि हमने जो कहा था, वो किया है, जो कहेंगे, वो करेंगे। ’’ श्री नड्डा ने कहा ‘‘ हम अखिलेश जी से पूछ रहे हैं कि आपने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए क्या किया, लेकिन उनका कोई उत्तर नहीं आ रहा है। जब अवैध हथियारों की फैक्ट्री खुलवाना, गुंडों को संरक्षण देना ही इनका काम है तो जनता के लिए ये क्या करेंगे।’’ उन्होने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और विचारों के साथ जुड़ पार्टी है। भाजपा को दिए आपके वोट के कारण ही अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर से समाप्त हो सका। आपके वोट के कारण ही प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी ने करोड़ मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से आजादी दी।
समाजवादी पार्टी ने निषाद पार्टी को धोखा दिया
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गांव, गरीब, वंचित, पीड़ति, शोषित, दलित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़ व्यक्ति, माताएं-बहनें, किसान, नौजवान को मुख्य धारा में लाने का काम अगर कोई पार्टी करती है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। समाजवादी पार्टी ने निषाद पार्टी को धोखा दिया था। निषाद पार्टी को मुख्यधारा में शामिल करते हुए, निषाद राज की बातों को सम्मान देने का काम भाजपा सरकार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।