उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते आज पूरी दुनिया में भारत की साख में इजाफा हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में विकसित राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी के पीछे चलते हैं।
पहले की सरकार दलालों की तिजोरी भरती थी -केशव प्रसाद मौर्य
गरीब कल्याण जन सभा को संबोधित करते हुये श्री मौर्य ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में दलालों की तिजोरी भरती थी आज हम गरीबों की झोली भर रहे हैं। पूरी दुनिया में भारत का रुतबा बढ़ है,अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में विकसित राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी के पीछे चलते हैं।
हार का चौका लगा चुके अखिलेश हार कीर्तिमान भी बनाएंगे
उन्होंने विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हार का चौका लगा चुके अखिलेश हार का कीर्तिमान भी बनाएंगे। हमारी सरकार जातिवाद की नहीं विकासवाद की राजनीति करती है। अच्छा काम करने वाला कोई भी होगा हमारी पार्टी और हमारी सरकार हर समय उनको सम्मान देने के लिए तैयार रहती है। सपा शासनकाल में 2 घंटे, 4 घंटे,6 घंटे बिजली आती थी आज हम पूरे उत्तर प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने की तैयारी कर रहे हैं।