पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और उनकी पत्नी नेहा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रसाद और नेहा ने 15 मार्च को लखनऊ में बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शिरकत की थी। कनिका अभी कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं और अब अस्पताल में है।
कनिका के पॉजिटिव परीक्षण के तुरंत बाद, प्रसाद और उनकी पत्नी ने खुद को ‘सेल्फ आइसोलेट’ कर लिया था। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कानपुर में कनिका कपूर के चाचा विपुल टंडन के मुलाकात की थी।
बाद में कनिका से भी मुलाकात हुई थी। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ कोरोना परीक्षण करवाया, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच, कनिका कपूर के 11 और रिश्तेदारों की जांच कराई गई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं।