कोरोना वायरस पर UP के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा- मरीज को परेशान करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस पर UP के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा- मरीज को परेशान करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

अस्पताल में मरीज व परिजनों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। डॉक्टर व कर्मचारी अपने

चीन नें फिर एक बार विश्व के देशों की टेंशन बढ़ा दी है क्योंकि कोरोना का बम दोबारा फूट पड़ा है। इस पर भारत सरकार एक्टिव हो गई है और उच्च स्तरीय बैठक कर रहे है। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में मरीज व परिजनों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। डॉक्टर व कर्मचारी अपने काम काज का तरीके में तब्दीली लाये। मरीजों से वसूली व बदसलूकी जैसी घटनाये किसी भी दशा में न हों। ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अव्यवस्था को रोकने के लिए अधिकारी नियमित राउंड लें। ताकि मौजूदा स्थिति की समयानुसार समीक्षा कि जा सकें। 
Delhi corona: दिल्ली में कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर, घटने लगी एक्टिव  मरीजों की संख्या - Delhi corona reports 299 fresh cases of covid 19
मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा की घटना के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को प्रदेश भर के सभी सीएमओ और सीएमएस को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार मरीजों को सुविधायें मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है। डॉक्टर व कर्मचारी मेहनत से काम कर रहे हैं। 2017 के बाद से अस्पतालों में काफी सुधार भी हो रहा है। डॉक्टर-कर्मचारियों के बरताव में बदलाव आया है। संसाधन भी बढ़े हैं। मरीजों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। कुछ डॉक्टर-कर्मचारी मरीजों को पीड़ा देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे सबकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। ऐसे लोग सतर्क हो जायें। कामकाज का तरीका बदल लें। अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गोंडा जैसी घटनायें भविष्य में नहीं होनी चाहिए। ऐसे करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा। मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। 
नाराजगी की अटकलों के बीच दिल्ली बुलाए गए यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक -  UP politics deputy CM Brijesh pathak reportedly been called to Delhi ntc -  AajTak
बृजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की सभी सुविधाएं मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं। लिहाजा अनैतिक रूप से धन कमाने की कोई भी चेष्टा न करे। पाठक ने कहा कि ओटी के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। जहां कैमरे लगे हैं अधिकारी उन्हें देखें। यदि खराब हैं तो चालू करवाये। मरीजों से किसी भी दशा में पैसे न लिये जायें। महिला अस्पताल में भी विशेष सतर्कता बरती जाये। जांच से लेकर सभी दवा मरीजों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। ठंड से बचाव के इंतजाम किये जाएं। तीमारदारों के लिए अलाव की व्यवस्था करें। पीने के साफ पानी का इंतजाम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।