UP: यूपी में कम नहीं हो रहे डेंगू के मामले, सामने आ रहे इतने आकड़े, सरकार ने दिए निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP: यूपी में कम नहीं हो रहे डेंगू के मामले, सामने आ रहे इतने आकड़े, सरकार ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 6 से 10 डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, करीब 400 डेंगू के

उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है क्योंकि मौसम में फैरबदल के बाद पानी का रिसाव तेजी से होने लगा था। इसी के बाद से ही डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई थी। 
प्रतिदिन डेंगू के सामने आ रहे है 6 से 10 मामले
उत्तर प्रदेश में लगभग डेंगू के मामले लगभग 6 से 10 सामने आ रहे है और वही, डेंगू के कुल केस 400 के आस-पास हो गए है। लेकिन इन मामलों में खुशी की खबर यह है कि किसी भी लोग के मृत्यु होने की खबर नहीं है। योगी सरकार ने डेंगू बिमारी को देखते हुए अस्पताल को यह निर्देश दे दिए थे वह मरीजों के सुविधाओं के लिए हर संभवत प्रयास करते रहेंगे। 
how to identify dengue mosquito, Dengue: कैसा दिखता है डेंगू मच्छर, आस-पास  कैसे करें इसकी पहचान? जानिए - how to identify dengue mosquito and what time  do aedes aegypti bite here know
डेंगू को लेकर सरकार अलर्ट 
उल्लेखनीय है कि यूपी में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है इतना ही नहीं दिल्ली में भी डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। जिसको लेकर सरकार काफी चिंतित थी और यह कयास लगाया जा रहा था त्यौहारों के सीजन में डेंगू बिमारी पहले की तुलना में कम हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।