उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से दुष्कर्म का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ कंपाउंडर ने बलात्कार किया है। वारदात को अंजाम देते हुए महिला के पति ने कंपाउंडर को देख लिया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक 25 साल की एक महिला को सर्दी, जुखाम व बुखार से पीड़ित होने पर पति ने पास के ही निजी नर्सिंग होम में 6 सितंबर को भर्ती कराया था। पति का आरोप है कि रात में वह अपनी पत्नी को एलाट कमरे में ही सो रहा था। देर रात कंपाउंडर राहुल ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया।
मुंबई रेप केस : पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, पूरे राज्य में फैला आक्रोश
आहट होने पर जब वह जागा तो कंपाउडर निकल कर बाहर भाग गया। पति के शोर मचाने पर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी कंपाउंडर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध बता रही है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मरीज के साथ कंपाउंडर द्वारा दुष्कर्म की सूचना मिली है। कंपाउंडर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि आरोपी कंपाउंडर अस्पताल में पिछले 4 साल से नौकरी कर रहा था।