UP Bypolls: स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP Bypolls: स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम बुधवार को घोषित

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया। इन सीटों के लिए आगामी 10 मई को मतदान होगा।
13 मई को आएगा रिजल्ट 
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना आगामी 13 अप्रैल को जारी होगी और 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान 10 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को की जाएगी।
क्यों हो रहें हैं इन सीटों पर उपचुनाव

गौरतलब है कि रामपुर जिले की स्वार सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने की वजह से खाली हुई है। अदालत ने जनवरी 2008 में अवैध रूप से राजमार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन करने के मामले में अब्दुल्लाह को दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई थी। दूसरी ओर, छानबे विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के कारण रिक्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।