UP Board Result 2020 : कुछ घंटे बाकी, आज 12 बजे जारी होगा रिजल्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP Board Result 2020 : कुछ घंटे बाकी, आज 12 बजे जारी होगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा का परिणाम शनिवार को 12

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा का परिणाम शनिवार को 12 बजे घोषित किया जायेगा। इन परिणामो को एक साथ पहली बार राज्य की राजधानी से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जारी करेंगे। 
इससे पहले परीक्षा के परिणाम बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से जारी होते थे। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने शुक्रवार को यहां बताया कि उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा शनिवार को दोपहर 12 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा के परिणामो की घोषणा यहां लोकभवन में करेंगे। 

मानवाधिकार उल्लंघनों पर घिरा चीन, संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने की कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़ी बोर्ड की परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के बावजूद एक लाख 20 हजार शिक्षकों ने करीब साढ़े तीन करोड़ कापियों के मूल्यांकन को अंजाम दिया था। नकलविहीन परीक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षा सम्पन्न हुयी थी हालांकि चार लाख 70 हजार के करीब परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी जिसमें आधे से अधिक हाईस्कूल के परीक्षार्थी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।