UP बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी, बागपत के अनुराग मलिक और रिया जैन रहे टॉपर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी, बागपत के अनुराग मलिक और रिया जैन रहे टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में बागपत के छात्र-छात्रा ने टॉप किया है। बागपत की रिया जैन 96.67

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा का परिणाम शनिवार को 12 बजे घोषित किया गया। इन परिणामो को एक साथ पहली बार राज्य की राजधानी से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जारी किया। 
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में बागपत के छात्र-छात्रा ने टॉप किया है।  बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहीं तो वहीं 12वीं में अनुराग मलिक ने 97 % अंकों के साथ टॉप किया है। 
10वीं के टॉप-3 प्रतिभागी 
बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है
दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- राजेंद्र प्रताप सिंह 95.33%, बाराबंकी
12वीं के टॉप-3 प्रतिभागी 
बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे स्थान पर – प्रांजल सिंह – 96% – प्रयागराज
तीसरे स्थान पर – उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 – औरैया
1593244252 111
बता दें कि इस बार10वीं की परीक्षा में 30 लाख 2 हजार 290 संस्थागत, 22 हजार 190 व्यक्तिगत, 30 लाख 24 हजार 480 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।  जिनमें 27 लाख 53 हजार 185 संस्थागत, 19 हजार 471 व्यक्तिगत कुल 27 लाख 72 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।  22 लाख 97 हजार 140 संस्थागत तथा 12 हजार 662 व्यक्तिगत कुल 23 लाख 9 हजार 802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करने के लिए दिनेश शर्मा ने अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट पिछली साल से बेहतर रहा है।
इन वेबसाइट्स पर प्रतिभागी  देख सकते हैं रिजल्ट
> www.upmsp.nic.in
> www.upresults.nic.in
> www.upmspresults.up.nic.in
इस बार छात्रों को SMS के जरिए UP Board 10th, 12th के परिणाम जानने की दी गयी सुविधा 
इसके लिए प्रतिभागी SMS – UP10ROLLNUMBER लिखकर 56263 नंबर पर भेजें या SMS – UP12ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर भेजें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।