उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। संगठनात्मक चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर लखनऊ भाजपा ऑफिस में राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में शनिवार को बड़ी बैठक हुई। बैठक में ये फैसला लिया गया कि संगठन के चुनाव 11 सितंबर, 11 अक्टूबर और 11 नवंबर को होंगे। यह चुनाव प्रक्रिया तीन महीने तक चलेंगी।
बीजेपी के कार्यक्रम के अनुसार 11 सितंबर को बूथ, 11 अक्टूबर को मंडल और 11 नवंबर को जिला कमेटियों के चुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि दो दिन में मंडल ,पांच दिन में बूथ और एक दिन में जिलों के चुनाव होंगे। यह बैठक केंद्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह यूपी चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन की उपस्थिति में हुई। बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को तीन महीने का टारगेट दिया गया।साथ ही संगठन के चुनाव को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने की हिदायत दी गई है।
बीजेपी से जुड़े 54 लाख नए सदस्य
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल के मुताबिक अभी सदस्यता अभियान चल रहा हैं। उन्होंने ने बताया कि यूपी में लगभग 54 लाख नए सदस्य बनाये जा चुके हैं.वहीं, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बीजेपी से तेजी से लोग जुड़ रहे हैं।