यूपी ATS ने उत्तराखंड STF की मदद से गजवा-ए-हिंद के दो आतंकियों को हरिद्वार से किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी ATS ने उत्तराखंड STF की मदद से गजवा-ए-हिंद के दो आतंकियों को हरिद्वार से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंकवाद के खिलाफ एक्शन जारी है। यूपी ATS ने उत्तराखंड STF की मदद से

उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंकवाद के खिलाफ एक्शन जारी है। यूपी ATS ने उत्तराखंड STF की मदद से  गजवा-ए-हिंद के दो आतंकियों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले सोमवार को यूपी ATS ने देश विरोधी संगठनों से जुड़े आठ संदिग्ध आतंकियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था।
1665467404 alok
8 संदिग्ध गिरफ्तार 
एटीएस को संदिग्धों के पास से आतंकी गतिविधियों से संबंधित सबूत, जिहादी साहित्य व कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले थे। एटीएस के मुताबिक, कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि अलकायदा इंडियन सब कॉटिनेंट या अलकायदा बर्र-ए-सगीर और सहयोगी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश भारतीय उपमहाद्वीप में गजवा-ए-हिंद भारत में अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है।
इस सूचना के आधार पर यूपी के जिलों में छापेमारी की गई। जिनमें 8 लोगों को गिफ्तार किया गया है। एडिशनल (कानून-व्यवस्था) डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि 8 संदिग्धों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। 
DGP ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी निवासी लुकमान, मोहम्मद अलीम, मनोहरपुर निवासी कारी मुख्तार, देवबंद निवासी कामिल, शामली जिले के झिंझाना निवासी शहजाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) निवासी मुदस्सिर, बांग्लादेशी अली नूर और झारखंड निवासी नवाजिश अंसारी के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।