यूपी चुनावः ममता का समर्थन मांगने पर स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव पर किया प्रहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी चुनावः ममता का समर्थन मांगने पर स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव पर किया प्रहार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी भी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी भी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में एंट्री कर रही हैं। जिसपर  भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए उनसे सवाल किया कि क्यों समाजवादी पार्टी(सपा) के प्रमुख तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से समर्थन मांग रहे हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों का ‘अपमान’ किया था।
पने बलबूते जनसमर्थन नहीं मिल रहा हैं अखिलेश कोः स्मृति ईरानी 
गौतमबुद्धनगर के जेवर में एक चुनाव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बनर्जी से यादव का संपर्क साधना इस बात का संकेत है कि उन्हें ‘ अपने बलबूते जनसमर्थन नहीं मिल रहा है।’ ईरानी ने दावा किया कि यादव उत्तर प्रदेश की परंपरा, संस्कृति एवं खान-पान का बनर्जी द्वारा अपमान किये जाने के बाद भी उनसे समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अखिलेश जी से पूछना चाहती हूं कि अब क्या हो गया कि आप उन लोगों का समर्थन चाहते हैं जिन्होंने इस राज्य के गौरवशाली अतीत को भूला दिया था और राज्य के बाशिंदों का खुलेआम अपमान किया था। आपकी क्या बाध्यता है?’’
यूपी में पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को हैं 
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन अखिलेश जी निश्चित ही संकेत दे रहे हैं कि उन्हें अपने दम पर जनसमर्थन नहीं मिल रहा है। ’’ईरानी जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं जो एक बार फिर विधानसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव मैदान में हैं ।लोकसभा में अमेठी से सांसद ने कहा कि यह उनकी अच्छी किस्मत थी कि वह उत्तर प्रदेश से संसद के लिए निर्वाचित हुईं जो न केवल ‘संस्कार, संस्कृति से परिभाषित भूमि के रूप में बल्कि भारतीय राजनीति में विकास को पुनर्परिभाषित करने वाले भूखंड के रूप में जाना जाता है। गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 फरवरी को मतदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।