यूपी: अमित शाह का सपा पर करारा वार, बोले- पीला चश्मा पहनने वालों को सब कुछ पीला ही दिखाई देता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी: अमित शाह का सपा पर करारा वार, बोले- पीला चश्मा पहनने वालों को सब कुछ पीला ही दिखाई देता है

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को आगाह किया कि भूल से भी समाजवादी पार्टी (सपा) की

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में वापिस आने के लिए पूरा दमखम लगा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यो की तारीफ करते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को आगाह किया कि भूल से भी समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार आने पर बाहुबली और माफिया तत्व जेल से बाहर निकल आयेंगे जो कानून व्यवस्था के लिये बड़ खतरा साबित होंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की खुशहाली के लिए बहुत काम किया है 
शाह ने मंगलवार को एक चुनावी सभा में योगी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की खुशहाली के लिए बहुत काम किया है। योगी सरकार में माफिया बाहुबली पलायन कर गए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी पर आ गयी है। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार की घटनाओं में बहुत कमी आई है। 
2012 में अखिलेश की सरकार अपने परिवार की सरकार थी 
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठते थे, जबकि पिछले पांच सालों में डकैती में 72 प्रतिशत की कमी आयी है। लूट में 62 प्रतिशत, हत्या में 31 प्रतिशत, बलात्कार में 50 प्रतिशत की कमी हुई है। ये योगी सरकार में ही संभव हुआ। 

‘रीट’ मामले को लेकर CM गहलोत बोले- CBI की मांग बेरोजगारों को नौकरी से वंचित करने की साजिश

गृहमंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि 2012 में अखिलेश की सरकार अपने परिवार की सरकार थी। अखिलेश चाहते थे कि एक जाति का काम हो, सबका काम नहीं होता था, लेकिन मोदी आए और सबका साथ सबका विकास हुआ। अखिलेश सरकार के समय में पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर माफिया राज था। बाहुबली आते थे, लेकिन योगी सरकार के पांच साल में माफिया पुलिस से भागता रहा। पलायन करता रहा। 
आजम खान पहले तुर्रम खान हुआ करते थे, अब ये कहां हैं 
उन्होंने कहा ‘‘ आजम खान पहले तुर्रम खान हुआ करते थे। अब ये कहां हैं। अतीक अहमद कहां हैं। अगर अखिलेश आए तो ये जेल में नहीं रहेंगे। यूपी के अंदर महिलाओं की सुरक्षा नहीं थी। अब किसी की हिम्मत नहीं होती कि यूपी की महिलाओं के सामने कोई नजर उठाकर देखे। अखिलेश कहते थे कि क्या परिवर्तन हुआ है जिनकी आंखों पर पीला चश्मा होता है उसको सब कुछ पीला ही दिखाई देता है।’’ 
विकास योजनाओं को गिनाते हुये उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अब तक छह एक्सप्रेसवे बनाए गए। किसानों का अनाज और धान एमएसपी पर खरीदा गया। 40 नए स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया है। सुल्तानगंज में काली नदी पर पुल बनाने का काम शुरू कर दिया है।  
मैनपुरी में हर साल छह हजार रुपये सम्मान निधि दी जा रही है 
मैनपुरी में चार नए ऑक्सीजन प्लांट बनाए गए हैं। 27 नए मार्गों का शिलान्यास किया है। 165 करोड़ से रोड बनाने की शुरुआत की है। चार लाख किसानों को मैनपुरी में हर साल छह हजार रुपये सम्मान निधि दी जा रही है। शाह ने कहा ‘‘ कानपुर में इत्र कारोबारी पर रेड पड़ तो नोटों की गड्डियां मिलीं। अखिलेश कहने लगे कि बदले की कार्रवाई हो रही है। अखिलेश बाबू भ्रष्टाचार का पैसा कहां-कहां छिपा है भाजपा सरकार उसे खोजेगी और गरीबों में बांट दिया जाएगा। ’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।