झांसी : उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरसरांय मार्ग पर रविवार शाम हुए एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह ने बताया, मध्य प्रदेश के खरौरा से कुछ लोग एक टैक्सी (तिपहिया वाहन) में सवार होकर गुरसरांय की ओर आ रहे थे। गुरसरांय से पहले टैक्सी और डीसीएम वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर में टैक्सी में सवार तीन महिलाओं, एक बच्चा और दो पुरुषों की मौत हो गई है। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में दु:ख जताया है और मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है तथा घायलों का समुचित इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।