UP: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 49.33 % वोटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 49.33 % वोटिंग

यूपी में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण में गुरूवार को नौ मंडलों के 38

यूपी में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण में गुरूवार को नौ मंडलों के 38 जिलों में शाम 5 बजे तक औसतन 49.33 % लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
दूसरे चरण के चुनाव में 7 महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 3459 नगर पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिये वोट डाले गये। मतगणना 13 मई को होगी। चुनाव के पहले चरण में करीब 52 % वोटिंग हुई थी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 49.33 % वोटिंग हुई है जिसमें अमेठी में 60.48 % वोटिंग, अम्बेडकर नगर में 57.08 % वोटिंग, अयोध्या में 49.98 % वोटिंग, अलीगढ़ में 46.02 % वोटिंग, आजमगढ़ में 53.14 % वोटिंग, इटावा में 50.93 % वोटिंग, एटा में 54.02 % वोटिंग, औरैया में 58.01 % वोटिंग, कन्नौज में 59.82 % वोटिंग, कानपुर देहात में 62.28 % वोटिंग, कानपुर नगर में 39.07 % वोटिंग, कासगंज में 57.31 % वोटिंग, गाजियाबाद में 41.92 % वोटिंग, गौतमबुद्ध नगर में 50.27 % वोटिंग, चित्रकूट में 51.02 % वोटिंग, पीलीभीत में 59.21 % वोटिंग, फरूखाबाद में 49.98 % वोटिंग, बदायूं में 54.89 % वोटिंग, बरेली में 46.75 % वोटिंग, बुलन्दशहर में 58.41 % वोटिंग, बलिया में % वोटिंग हुई।
श्री कुमार ने बताया कि जनपद बस्ती में 52.59 % वोटिंग, बागपत में 62.72 % वोटिंग, बांदा में 51.06 % वोटिंग, बाराबंकी में 50.92 % वोटिंग, भदोही में 54.84 % वोटिंग, मऊ में 61.17 % वोटिंग, मेरठ में 45.59 % वोटिंग, महोबा में 58.41 % वोटिंग, मीरजापुर में 48.94 % वोटिंग, शाहजहाँपुर में 59.92 % वोटिंग, संतकबीर नगर में 55.83 % वोटिंग, सुलतानपुर में 54.61 % वोटिंग, सिद्धार्थ नगर में 54.24 % वोटिंग, सोनभद, में 49.54 % वोटिंग, हमीरपुर में 61.09 % वोटिंग, हाथरस में 52.42 % वोटिंग एवं हापुड़ में 53.22 % वोटिंग हुई है।
शाहजहांपुर में मंत्री सुरेश खन्ना, जेपीएस राठौड़, अयोध्या में विनय कटियार और सांसद लल्लू सिंह के अलावा संतों ने वोट डाला। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा जनता से शत-प्रतिशत वोटिंग का अनुरोध किया। गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री वी.के। सिंह ने वोटिंग किया। बाराबंकी में पूर्व मंत्री और सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने वोटिंग किया। कानपुर में सपा विधायक अभिताभ बाजपेई ने आरोप लगाया कि ईवीएम में सपा उम्मीदवार के खाने का बटन नहीं दब रहा है।
बांदा में विदाई के पहले दुल्हन ने मताधिकार का प्रयोग किया। इंदिरा नगर के संत तुलसी पब्लिक स्कूल स्थित वोटिंग केंद्र पर पति और मां के साथ दुल्हन वोट देने पहुंची। फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज नगर पालिका परिषद के चुनाव में गेट से बाहर निकलते ही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुलंदशहर में फर्जी वोटिंग की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोंगों को हिरासत में लिया वही कानपुर के गोविंद नगर क्षेत्र में एक वोटिंग केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच धक्का मुक्की हुयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दोनो पक्षों को अलग किया। अलीगढ़ में एक पुलिस अधिकारी पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाकर एक पार्टी के लोगों ने हंगामा किया। शाहजहांपुर और ग्रेटर नोएडा में फर्जी वोटर पकडे गये। डुमरियागंज में सांसद जगदंबिका पाल ने वोटिंग किया। आजमगढ़ में वोटिंग के दौरान दो गुटों के बीच नोकझोंक और हाथापाई हुयी।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए 12 हजार 103 पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के साथ 57 हजार 201 सिपाही तथा 40 हजार 525 होमगार्डों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएसी की 76 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपी)एफ) की 35 कंपनियां और सात हजार 935 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक भी तैनात किए गये हैं। सभी अतिसंवेदनशील चिन्हित स्थानों पर वेबकासि्टंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।