उत्तर प्रदेश में कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी समेत दो बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवाबगंज और बर्रा थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर गंगा बैराज हाईवे पर चेकिंग के दौरान बिठूर से आ रहे संदिग्ध मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें इनामी अपराधी राज उर्फ छोटू नेपाली उर्फ सूरज उर्फ अनिल और उसका साथी धीरेन्द्र उर्फ धीरू घायल हो गया। दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, लूटी गई तीन सोने की चेन,मोबाइल फोन, देशी पिस्टल,तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं।
दोनों बदमाशों के विरुद्ध कानपुर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, गैंगेस्टर एक्ट आदि के क्रमश 14 और 13 मामले दर्ज हैं। राज उर्फ छोटू नेपाली पर 25 हजार का इनाम घोषित है।