उ.प्र. में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 की मौत, करीब तीन दर्जन घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उ.प्र. में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 की मौत, करीब तीन दर्जन घायल

उप्र के संभल और फतेहपुर में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गयी

उप्र के संभल और फतेहपुर में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गयी तथा करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पहली घटना संभल ज़िले के बहजोई थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को देर रात संभल ज़िले के बहजोई थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास केंटर और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। 
हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए । यह लोग बदायूं के उघेती से शादी समारोह से वापस आ रहे थे। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक बयान जारी कर दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उधर फतेहपुर जिले में चांदपुर थानाक्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ के पास बुधवार को निजी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौत हो गयी और 25 अन्य यात्री घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया कि चांदपुर थानाक्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ के पास दोपहर को एक निजी बस और ट्रक में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये । उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

संसद भवन में ‘एक देश एक चुनाव’ पर सर्वदलीय बैठक शुरू

घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक भाग गए । मृतकों व घायलों की पहचान की जा रही है है । योगी ने इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।