यूपी : सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, परिजनों को दिए जाएंगे 2 लाख रुपए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, परिजनों को दिए जाएंगे 2 लाख रुपए

सिद्धार्थ नगर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मर्तकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़दायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।‘‘ इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।
1653202222 pmo
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिए जाएगें दो लाख रुपए
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि, यह हादसा  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर 11 लोगों को ले जा रही बोलेरो के खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
1653202211 opm
सीएम योगी ने भी जताया दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
1653202196 yogi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।