उन्नाव गैंगरेप : HC में सरकार ने कहा- विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं, कल सुनाएगा अपना फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव गैंगरेप : HC में सरकार ने कहा- विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं, कल सुनाएगा अपना फैसला

NULL

उन्नाव रेप केस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा कि आखिर अभी तक आरोपी विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? इसके जबाव में उन्होंने कहा कि आरोपी विधायक के खिलाफ पीड़ित के पास सबूत ही नहीं है। राज्य सरकार ने आगे कहा कि जैसे ही सबूत मिलता है आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तार की जाएगी। वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि मामला सीबीआई के पास गया है, इस मामले में कार्रवाई की गई है।

न्याय किया जाएगा। इसके बाद इलाबाहाद हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। इस पर अब फैसला कोर्ट की तरफ से शुक्रवार की दोपहर 2 बजे सुनाया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले पर दायर की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार किए जाने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 12 अप्रैल की सुनवाई की तारीख निर्धारित की थी। कोर्ट ने इस मामले में एक एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है।

इससे पीछे इंसाफ की मांग को लेकर पीड़ित ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी के पास गई थी और उनके आवास पर आत्मदाह की कोशिश की थी। पीड़ित लड़की ने कहा कि यह घटना 4 जून 2017 की है। उसका कहना है कि विधायक कुलदीप सेंगर ने हमारे साथ गलत काम किया। जब विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने हमारे साथ बलात्कार किया था, शशि सिंह हमको उनके घर लेकर गए थे। जब हमारे साथ वह गलत काम कर रहे थे तब हमने इसका विरोध किया तो धमकी देने लगे कि अगर किसी को बताओगी तो पूरे परिवार को मरवा के फेंकवा देंगे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।