उन्नाव मामले में CBI कुलदीप सेंगर के घर सहित कई स्थानों पर कर रही है छापेमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव मामले में CBI कुलदीप सेंगर के घर सहित कई स्थानों पर कर रही है छापेमारी

रेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं। सीबीआई ने हादसे के सिलसिले में भी सेंगर

उन्नाव रेप पीड़िता के दुर्घटना मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कई स्थानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है क्योंकि अभियान अभी जारी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 17 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। सीबीआई कुलदीप सेंगर समेत अन्य आरोपियों के  घर और अन्य जगहों  पर तलाशी कर रही है।
इस मामले में सीबीआई ने शनिवार को रेप पीड़िता के गांव माखी का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के चार सदस्यीय दल सुबह माखी थाने गया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से जानकारी हासिल की। इसके बाद सीबीआई के अधिकारी थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित माखी गांव गए लेकिन पीड़ित के घर ताला लगा होने के कारण वापस थाने लौट गए। 
1564898336 cbi
उन्होने बताया कि जांच अधिकारी पीड़िता के वकील के घर भी गए और ग्रामीणों से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारी पीडिता द्वारा पुलिस थाने में दिए गए शिकायती पत्रों की जांच के लिए आए थे। 

भारी बारिश के कारण रुकी मुंबई की रफ्तार, मछुआरों को समद्र में न जाने की चेतावनी

गौरतलब है कि 30 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने रेप पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं। रेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं। सीबीआई ने हादसे के सिलसिले में भी सेंगर के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।