उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि 2.65 करोड़ ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक महाअभियान ‘हर घर नल-हर घर जल’ चल रहा है। सीएम योगी ने कहा, जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले केवल 5.16 लाख परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध था। लगातार प्रयासों से आज 1.30 करोड़ से अधिक परिवारों का शुद्ध पेयजल का सपना साकार हो चुका है।
तेजी हो हर घर तक नल से जल पहुंचाने के कार्य
प्रदेश के हर नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हर घर तक नल से जल पहुंचाने के प्रयास तेज करने को कहा, वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 59.38 लाख कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। शेष घरों को भी चरणबद्ध और समयबद्ध तरीके से पाइप से पीने का पानी मिलना चाहिए।
परफॉर्मर्स श्रेणी में शीर्ष दो स्थान मिले हैं
जल जीवन मिशन आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता है। भारत सरकार द्वारा इसके क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जून 2023 के सर्वेक्षण में अचीवर श्रेणी में सभी तीन जिले उत्तर प्रदेश के हैं। उन्होंने आगे कहा, मैनपुरी और औरैया को परफॉर्मर्स श्रेणी में शीर्ष दो स्थान मिले हैं, जबकि आज़मगढ़ ने एस्पिरेंट्स श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसी तरह के प्रयास सभी जिलों में किए जाने चाहिए।
वर्तमान में हर दिन 43,000 नल कनेक्शन लगाए जा रहे है
उन्होंने कहा, “अप्रैल 2022 से राज्य में हर महीने 22,714 नल कनेक्शन लगाए जा रहे थे, जो मई 2023 में हर महीने 12.96 लाख कनेक्शन तक पहुंच गए। वर्तमान में हर दिन 43,000 नल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 50,000 दैनिक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन को पूरा करने के लिए मार्च 2024 का लक्ष्य रखा है, इसलिए इस समय तक हर घर में नल का जल की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें।आम आदमी के जीवन को आसान बनाने वाली जल जीवन मिशन जैसी राष्ट्रीय योजनाओं की सफलता उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।