उमेश पाल की मां लगा रही गुहार CM योगी ही हमारा सहारा है उन्हें पिता समान बताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उमेश पाल की मां लगा रही गुहार CM योगी ही हमारा सहारा है उन्हें पिता समान बताया

बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से ही इसकी खुब चर्चा

बीएसपी  विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या  के बाद से ही  इसकी खुब चर्चा हो रही है। इसके साथ ही वारदात को  लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावार है । उमेश पाल की  हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आ रहे हैं। लेकिन मायावती की पार्टी बीएसपी  के नेताओं द्वारा घर आकर मुलाकात करने पर उमेश पाल के परिजनों की प्रतिक्रिया आई है।
बीएसपी के नेताओं  ने उमेशपाल के परिजनों  से मुलाकात की 1677671985 pooja
 दरअसल  उमेश पाल के परिजनों का कहना  है कि कोई भी मुलाकात करने आए लेकिन हमारा भरोसा सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ पर है। सीएम योगी ही अब इस परिवार के संरक्षक हैं। बाकी सभी लोग सांत्वना देकर चले जाएंगे लेकिन उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ही परिवार की मदद करेंगे। उन्हीं से इंसाफ मिलने की उम्मीद है।
सीएम योगी से मिलना चाहते है परिजन
बता दें उमेश पाल का परिवार सीएम योगी से मुलाकात कर उनसे अपने दर्द को साझा करना चाहता हैं। उम्मीद है कि सीएम जल्द ही परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही परिवार का कहना है कि  आरोपियों का बचाव करना कतई ठीक नहीं है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पिता समान बताया है और मां शांति देवी ने भी कहा कि हमें सीएम योगी से मुलाकात का इंतजार है।  इन सभी बातों की जानकारी आगरा से भाजपा सांसद और राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल
शुक्रवार को उमेशपाल का मर्डर किया गया था
बता दें कि उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में घायल हुए  उमेश पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएनअस्पताल में भर्ती कराया गया था।  लेकिन बाद में उन्हें लखनऊ स्थित एसपीजीआई रेफर कर दिया गया था।
एसपी सिंह बघेल भी परिजनों से मिले1677671953 sp
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद आगरा से भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए प्रयागराज पहुंचे। बघेल ने उमेश पाल की मां से मुलाकात की। उन्हें सांत्वना देने के साथ आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भी आश्वसन दिया।और कहा की योगी स सरकार मदद करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।