Umesh Pal Murder: शूटरों की दबिश में छापेमारी तेज, गुड्डू मुस्लिम के करीबी के घर पुलिस का छापा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Umesh Pal murder: शूटरों की दबिश में छापेमारी तेज, गुड्डू मुस्लिम के करीबी के घर पुलिस का छापा

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार शूटरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है।और एसटीएफ ने छापेमारी

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार शूटरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है।और एसटीएफ ने छापेमारी तेज कर दी है।बता दें इस कड़ी में अब प्रयागराज पुलिस शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे चौक स्थित बान वाली गली में एक घर में छापा मारा। यह घर उमेश हत्याकाण्ड में पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम के करीबी का है। यहां कुछ दिन पहले एसटीएफ भी पहुंची थी। 
प्रयागराज शूटआउट: अतीक का लाडला है गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल हत्याकांड में  क्यों लिया जा रहा नाम? - Republic Bharat
आपको बता दें कि हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ के निशाने पर मुख्य रूप से अतीक अहमद का बेटा असद और घटना के समय बम फोड़ने वाला गुड्डू मुस्लिम है। असद और गुड्डू मुस्लिम लखनऊ में अक्सर साथ देखे जाते थे। हत्या के कुछ दिन पहले से दोनों में निकटता और बढ़ी थी। उस समय कोई इसकी वजह नहीं समझ पाया था।
Umesh Pal Murder:अतीक का करीबी है गुड्डू मुस्लिम, बिहार और यूपी के कई  माफिया से भी रिश्ते, बम बनाने में माहिर - Umesh Pal Murder Case: Guddu  Muslim Is Close To Atiq,
दरअसल, मुठभेड़ में मारे गए अरबाज को फूफा वाहिद ने दी थी शरण जब राजूपाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश व उनके गनर की सरेआम हत्या कर दी गई और वीडियो फुटेज में असद, गुड्डू मुस्लिम भी दिखे। तब लोगों को इस निकटता का मतलब समझ में आया। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुड्डू ने हत्या से कुछ दिन पहले एक नया नम्बर लिया था। इसकी काल डिटेल में ही लखनऊ के कई तीन-चार लोगों के नम्बर मिले थे। इनमें से दो लोग घरों से फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।