Ujjain News: उज्जैन में टूटा अयोध्या का रिकॉर्ड, जलाए गए 18 लाख दीये, गिनीज बुक में नाम दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ujjain News: उज्जैन में टूटा अयोध्या का रिकॉर्ड, जलाए गए 18 लाख दीये, गिनीज बुक में नाम दर्ज

कल यानि शनिवार के दिन महाशिवरात्रि पर उज्जैन में अयोध्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा और साथ ही साथ

कल यानि शनिवार के दिन महाशिवरात्रि पर उज्जैन में अयोध्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा और साथ ही साथ गिनीज बुक में भी नाम दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में शनिवार शाम 18.82 लाख के लगभग दीये जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। बता दें इतनी बड़ी संख्या में क्षिप्रा नदी के तट पर दीप जलाने का कार्य करीब 20 हजार स्वयंसेवकों ने पूरा किया। 
1676787585 untitled project (62)
महाशिवरात्रि पर उज्जैन का हुआ गिनीज बुक में नाम दर्ज 
 जानकरी के अनुसार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम के स्वप्निल डांगरीकर ने कहा कि उज्जैन से पहले तेल के दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अयोध्या में पिछली दिवाली पर बना था। जहां 15.76 लाख के लगभग दीप जलाए गए। इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया कि उज्जैन में शनिवार की शाम 18.82 लाख दीप जलाकर अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक डांगरीकर के मुताबिक, दीये कम से कम पांच मिनट तक जलाए जाने थे जो यहां सफलतापूर्वक हो गया। आगे बता दें कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिक समूहों के सहयोग से किया गया।
 कार्यक्रम में पत्नी सहित पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाद में बताया कि इस अवसर पर कुल 18,82,229 दीप जलाए गए। साथ ही साथ इस दौरान लेजर शो का भी मंचन किया गया। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ नाव पर बैठकर रामघाट से भुखीमाता तक लगाए गए दीपों का अद्भुत नजारा देखा। इस बार भारत ने ही भारत का रिकॉर्ड तोड़ा और दिवाली से ज्यादा दिये उज्जैन में जला एक न्य रिकॉर्ड भारत के नाम किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।