दलित प्रदर्शनकारी समझ RSS नेता राकेश सिन्हा को टीवी स्टूडियो के बाहर से उठा ले गई यूपी पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दलित प्रदर्शनकारी समझ RSS नेता राकेश सिन्हा को टीवी स्टूडियो के बाहर से उठा ले गई यूपी पुलिस

NULL

दो अप्रैल को भारत बंद हुई बर्बरता के मामले में नोएड पुलिस ने प्रदर्शनकारी समझकर आरएसएस नेता राकेश सिन्हा को एक न्यूज चैनल के स्टूडियो के बाहर से उठा लिया। राकेश सिन्हा न्यूज चैनल की डिबेट से हिस्सा लेने जा रहे थे। इसकी बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘नोएडा पुलिस (सीएनएन18 स्टूडियो के गेट से) एसएचओ अनिल कुमार के शाही नेतृत्व में जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले गई। उनका व्यवहार अशोभनीय था। धमकी भरा था।

भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर छोड़ा। बाद में सफाई दी कि मुझे दलित एक्टविस्ट समझ बैठे।’ राकेश सिन्हा ने बताया कि वे टीवी न्यूज चैनल के पैनल डिस्कसन के लिए हिस्सा लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें पुलिस की एक जीप में डाल दिया गया जहां 8 पुलिसकर्मी थे। इस टीम का नेतृत्व नोएडा के एसएसओ कर रहे थे।

इस दौरान सिन्हा ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्हें मानवाधिकार और व्यक्ति के सम्मान का ख्याल रखना चाहिए। गौरतलब है कि दो अप्रैल को कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया था। जिस कारण जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन की भी खबरें आईं। हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों की जान भी चली गई तो वहीं हजारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।