उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में शनिवार जी5 फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के जय बाबा इंडस्ट्रीज में हुई।
सिकंदराबाद के अनुमंडलीय दंडाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विस्फोट के कारण कारखाने का एक हिस्सा ढह गया और दो मजदूर मलबे में दब गये जिससे उनकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि कारखाने में जींस के कपड़े रंगने का काम किया जा रहा था । कुमार ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
श्रमिकों की हुई शिनाख्त
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक श्रमिकों की शिनाख्त सचिन पुत्र फूल सिंह निवासी गांव ऊंचा गांव थाना जहांगीराबाद, जबकि दूसरे की शिनाख्त गजेंद्र पुत्र पुत्र शिव सिंह निवासी गांव चटेहरा बुलंदशहर के रूप में हुई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा किस कारण हुआ इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी उधर सूचना के बाद सीओ राजेश कुमार व एसडीएम राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे मामले की जांच कर रहे हैं