कल से शुरू होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, जानिए क्या रहेगा टाइम टेबल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कल से शुरू होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, जानिए क्या रहेगा टाइम टेबल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानि बुधवार को गोरखपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रमों

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानि बुधवार को गोरखपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रमों के अलवा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वनटांगिया समुदाय के बीच अन्न महोत्सव में शामिल होंगे। सीएम योगी का यह दो दिवसीय दौरा होगा। मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरे के पहले दिन बुधवार को योगी गोरखपुर व बस्ती मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगें। बैठक में गोरखपुर के अलावा देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर जिले के अधिकारी वर्चुअल जुडेंगे।
उन्होंने बताया कि योगी गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन गुरुवार को गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव में जिले के चरगांवा क्षेत्र के वनटांगिया गांव जंगल तनकोनिया नम्बर तीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्ड धारकों को राशन वितरित करेंगे हालांकि कार्यक्रम का प्रोटोकॉल अभी तक नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांव के दो लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद भी कर सकते है। इस कार्यक्रम का यहां सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो सकते हैं।गौरतलब है कि करीब 100 साल तक जंगल में उपेक्षित जीवन जीने वाले वनग्रामों के निवासियों को समाज व विकास की मुख्यधारा में लाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की खबर सुनकर वनटांगियों में खुशी की लहर है। यहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गांव में पहुंचे और वहां पर हेलीपैड के निर्माण और करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।