बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये की कथित रूप से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की करीब दो करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति को गौतमबुद्ध नगर जिले की कासना पुलिस ने बुधवार को कुर्क किया ।
मेऱठ में स्थित दो करोड़ कीमत कि संपति की कुर्क
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के विशेष न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कासना पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत बाइक टैक्सी के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार के मेरठ जनपद में स्थित दो मकानों को कुर्क किया है। दोनों मकानों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।
मालूम हो कि चीती गांव के संजय भाटी ने बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर बाइक बोट कंपनी शुरू की। उसने लोगों से अरबों रुपये अपनी कंपनी में निवेश करवाया तथा अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर निवेशकों का पैसा हड़प लिया। ये लोग एक साल में धन दोगुना करने का लालच देकर अपने यहां निवेश करवाते थे। इस मामले के विभिन्न मुकदमों की जांच ईडी, सीबीआई तथा उत्तर प्रदेश के सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार कई आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति अब तक नोएडा पुलिस कुर्क कर चुकी है।