मथुरा में ट्रक ने ट्रैक्टर पर मारी टक्कर, तीन की मौत एक घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मथुरा में ट्रक ने ट्रैक्टर पर मारी टक्कर, तीन की मौत एक घायल

मथुरा में ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा दिल्ली-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग में छाता शुगर मिल के पास ट्रक ने ईंटो से भरे ट्रैक्टर पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक, परिचालक और ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई और कैंटर परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मथुरा के छाता कोतवाली के एसएचओ ने बताया की ट्रक चालक तेज रफ्तार में ईंटो से भरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश में था तभी ट्रक की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी जबकी तीन अन्य व्यक्तियों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां पूरन सिंह और प्रिंस सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था औऱ ट्रक परिचालक धर्मेंद्र यादव गंभीर से घायल हो गया था। दोनों वाहन छाता से मथुरा की तरफ जा रहे थे।

पुलिस ने मृतकों  की पहचान कर ली है मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक उमेश, परिचालक पूरन सिंह और ट्रक चालक प्रिंस के रुप में हुई है और ट्रक परिचालक उमेश यादव गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया की ट्रक परिचालक उमेश की मौत मौके पर हो गई थी। मृतकों  की उम्र की पहचान नहीं हो पाई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।