यूपी के औरैया में दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवार से दो की मौत, अन्य घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी के औरैया में दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवार से दो की मौत, अन्य घायल

यूपी के गांव गोपियापुर में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब दीवार ढहने से दंपती और एक

यूपी के गांव गोपियापुर में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब दीवार ढहने से दंपती और एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है देर रात छप्पर सहित कच्ची दीवार ढहने से दंपती समेत परिवार के छह लोग दब गए। जो की गहरी नींद में सो रहे थे। हादसा होने के बाद आसपास को लोग पहुंचे तो उन्होंने लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। 
इस दौरान मलबे में दबे दंपती समेत एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। और अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लाया गया। उनकी हालत नाजुक होने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में तीन बच्चे हैं।
रात पौने 12 बजे के आसापस हुई घटना
पूपी घटना रात पौने 12 बजे के आसापस हुई। बाताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना होने की वजह से हादसा हुआ। छप्पर सहित दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। चारपाई पर सो रहे 40 वर्षीय इंद्रवीर और पत्नी 38 वर्षीय शकुंतला सहित 12 वर्षीय विकास, आकाश, अनुराग व अंशु दब गए। 
दीवार गिरने से हुआ हादसा 
दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे। उन्होंने मलबे में दबे दंपती सहित बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान शकुंतला और इंद्रवीर सहित विकास की मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य बच्चों की हालत नाजुक थी। हादसे को लेकर गंभीरता  से इसकी जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।