यमुना एक्सप्रेसवे पर इन वाहनों के लिए बढ़ाया गया टोल, 10 किलोमीटर के लिए देने होंगे डेढ़ रूपए अधिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यमुना एक्सप्रेसवे पर इन वाहनों के लिए बढ़ाया गया टोल, 10 किलोमीटर के लिए देने होंगे डेढ़ रूपए अधिक

यमुना एक्सप्रेसवे पर व्यावसायिक वाहनों के लिए टोल दर में इजाफा किया गया है। नई दरें तत्काल प्रभाव

यमुना एक्सप्रेसवे पर व्यावसायिक वाहनों के लिए टोल दर में इजाफा किया गया है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। व्यावसायिक वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर पांच पैसे से 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। इस हिसाब से अब 10 किलोमीटर के लिए डेढ़ रूपए अधिक देने होंगे। हल्के व्यावसायिक वाहन, हल्के मालवाहक व मिनी बस के लिए टोल दर 3.85 रूपए से बढ़ाकर 3.90 रूपए प्रति किलोमीटर कर दी गई है।
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बस और ट्रक के लिए दर 7.85 से बढ़ाकर 7.90 रूपए प्रति किलोमीटर की गई है। भारी निर्माण कार्य मशीनों के लिए दर 11.90 रूपए से बढ़कर 12.05 रूपए प्रति किलोमीटर हो गई है। वहीं विशाल आकार वाले वाहनों को 15.40 रुपये की जगह 15.55 रुपये प्रति किलोमीटर टोल देना होगा।
उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे की संचालक कंपनी जेपी इंफ्राटेक को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को फास्टैग की सुविधा दी जाए। एक्सप्रेसवे के तीनों टोल प्लाजा, जेवर, मथुरा व आगरा में फास्टैग के लिए जरूरी तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
सिंह ने कहा कि वाहन चालक फास्टैग से टोल टैक्स का भुगतान कर जल्दी निकल सकेंगे। इससे यात्रा के समय में बचत के साथ टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। हालांकि जो वाहन चालक नकद टोल टैक्स का भुगतान करना चाहेंगे, उनके लिए भी टोल पर बूथ निर्धारित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।