आज तकनीक का समय है, एक साथ सुविधाएं उपलब्ध कराना सम्भव : CM योगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज तकनीक का समय है, एक साथ सुविधाएं उपलब्ध कराना सम्भव : CM योगी

प्रयागराज में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक कण्ट्रोल सिस्टम की स्थापना कर पार्किंग की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज तकनीक का समय है, ऐसे सभी लोगों को एक साथ सुविधाएं उपलब्ध कराना सम्भव हो सका है और हमें जीवन के हर पहलू में तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए व्यापक परिवर्तन लाना होगा। मुख्यमंत्री योगी यहां डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (एकेटीयू) के प्रथम स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। 
प्रयागराज कुंभ-2019 के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इसे सफल बनाने में तकनीक का भरपूर उपयोग किया। उसमें करोड़ों लोगों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचे। बहुत कम अवधि में कुंभ मेले का सफल आयोजन तकनीक के प्रयोग से सम्भव हो सका। 

कारगिल विजय दिवस : CM योगी और राज्यपाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज कुंभ को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अवस्थापना सुविधाओं का विकास कम समय में किया गया और इसमें तकनीक का भरपूर प्रयोग किया गया। प्रयागराज में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक कण्ट्रोल सिस्टम की स्थापना कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। 
कुंभ में सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि ए के टी यू जैसे संस्थानों को इन आयोजनों के परिप्रेक्ष्य में तकनीक का विकास करना चाहिए। योगी ने कहा कि हमें सामाजिक, भौगोलिक तथा आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर तकनीक विकसित करनी होगी। 
एकेटीयू जैसे संस्थान इसमें बड़े पैमाने पर अपना योगदान दे सकते हैं। तकनीक सस्ती, सुलभ और जनोपयोगी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 24 लाख आवास लाभार्थियों को डी बी टी के माध्यम से धनराशि उनके खातों में पहुंचायी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।