जो 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे, क्या वो देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं : मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जो 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे, क्या वो देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं : मोदी

मोदी अपनी नहीं बल्कि पूरे देश की सोचता है। ”आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना उनका मिशन है। मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मोदी का मिशन है आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना।” उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों में हुई अवहेलना का उल्लेख करते हुए कहा, ”इतना बड़ा उत्तर प्रदेश और यहां इतने बड़े शक्तिशाली लोग लेकिन उत्तर प्रदेश का हिन्दुस्तान में जो स्थान बनना चाहिए था, ये यहां की राजनीति ने बनने नहीं दिया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में आये लोगों से कहा, ”दुनिया में चेन्नई की चर्चा होती है। बेंगलूरु, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती है मेरे उत्तर प्रदेश की होनी चाहिए कि नहीं दुनिया के लिए उत्तर प्रदेश सबसे आकर्षण का केन्द्र बनना चाहिए कि नहीं।” सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”जो लोग लोकसभा में प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं जो 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वो क्या देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।”

pm modi

मुस्लिमों को बाहर करने के अपने विनाशकारी एजेंडे से भारत को बांटना चाहती है BJP : महबूबा

उन्होंने तंज कसा, ”आप कहते हैं कि आतंकवाद हटना चाहिए लेकिन, महामिलावट वाले कहते हैं कि मोदी हटना चाहिए।” बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि दलित समाज से निकलकर एक सज्जन राष्ट्रपति पद पर हैं। ये बाबासाहेब का संविधान है कि एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है।”

अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार ने जम्मू-कश्मीर की 3 पीढ़ियों का जीवन नष्ट कर दिया : PM मोदी

उन्होंने कहा कि मोदी अपनी नहीं बल्कि पूरे देश की सोचता है। ”आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर सरकार चलाई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।