योगी बोले- गरीबों का हक खा जाते थे कांग्रेस के 'दलाल' और 'चाटुकार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी बोले- गरीबों का हक खा जाते थे कांग्रेस के ‘दलाल’ और ‘चाटुकार’

NULL

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘दलाल’ और ‘चाटुकार’ गरीबों का हक खा जाते थे। योगी ने रायबरेली की एक चुनावी जनसभा में कहा, ”कांग्रेस के दलाल और चाटुकार गरीबों का हक खा जाते थे इसलिए गरीबों को उनका हक नहीं मिलता था। उन्हें सिर्फ दलाली से मतलब था।

उन्होंने कहा, ”जिन लोगों देश को बपौती मान लिया था और देश भर में चल रही मोदी लहर से वो खुन्नस में हैं और अब वे गाली गलौज पर उतर चुके हैं ।” योगी ने कहा कि एक परिवार ने पूरे देश को अपनी सल्तनत मान लिया था लेकिन यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया । उन्होंने कहा कि मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से एक बात फिर से साबित हो गई है कि मोदी है तो मुमकिन है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ”मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होने से आतंकियों के नाम के आगे .. जी .. लगाने वालों के घर में शोक की लहर है।

उन्होंने कहा, ”आप सभी इस शाही परिवार के बारे में कांग्रेस से पूछिए कि इन्होंने 55 सालों में क्या किया है । कांग्रेस ने सिर्फ युवाओं को बेरोजगार कर पलायन कराने को मजबूर किया।” योगी बोले, ”जब कभी देश में प्राकृतिक आपदा आती है तो क्या आपने राहुल गांधी को किसी की सहायता करते हुए देखा है ?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास देश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, ना ही कभी देश का विकास इनके लिए मुद्दा रहा है । योगी ने कहा, ”जो आवास आज गरीबों को मिला है, ये पहले भी मिल सकता था । सोनिया जी मनमोहन सरकार में यह आवास गरीबों को दिला सकती थीं, लेकिन उन्होंने नहीं दिलाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।