वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र के चुनाव में एमएलसी की दूसरी सीट भी सपा ने जीती, भाजपा को झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र के चुनाव में एमएलसी की दूसरी सीट भी सपा ने जीती, भाजपा को झटका

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने सत्तारूढ़ भारतीय

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करारी मात दी है।
सपा ने स्नातक एवं शिक्षक खंड की दोनो सीटों पर कब्जा कर लिया है। इनमें से एक पर भाजपा तथा दूसरे पर इसके समर्थक उम्मीदवार गत दो बार से जीतते रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी केदार नाथ सिंह को पराजित किया है।
इस पद पर श्री सिंह गत दो बार से विजयी हुए थे। कड़ा मुकाबले में श्री सिन्हा ने उन्हें मात दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी के सिद्धगिरी बाग के निवासी श्री सिन्हा ने अंतिम चरण की मतगणना में 26,535 मत हासिल किये जबकि जिले के साकेत नगर कॉलोनी के रहने वाले श्री सिंह को 22,685 स्नातक मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ।
एक दिसंबर को चुनाव में वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के श्री सिंह, सपा के श्री सिन्हा और भारतीय जन जन पार्टी के लोकेश कुमार समेत 22 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला हुआ जिनमें 19 निर्दलीय थे।
गौरतलब है कि विधान पार्षद के वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र से शुक्रवार को सपा के आजमगढ़ के लाल बिहारी यादव ने जीत दर्ज की थी। इस प्रकार वाराणसी की दोनों सीटों पर सपा ने कब्जा कर लिया। इसके साथ ही सपा ने वाराणसी की दोनों विधान पार्षद सीटों पर कब्जा कर लिया।
स्नातक सीट पर भाजपा गत दो चुनावों में विजयी हुई थी जबकि शिक्षक सीट पर इस पार्टी के समर्थक उम्मीदवार चेत नारायण सिंह भी इतने ही समय से जमे हुए थे। इस बार उनकी करारी हार हुई तथा उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।