उत्तर प्रदेश में आगामी 21 अक्टूबर को 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे काफी अहम होंगे और इससे यह भी तय होगा कि साल 2022 में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सामने कौन सी पार्टी मुख्य विपक्षी के रूप में होगी।
राज्य की रामपुर,जलालपुर,प्रतापगढ़,लखनऊ कैंट,गंगोह,मानिकपुर,बल्हा,इग्लास,जैदपुर,गोविन्दपुर और घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें नौ सीटें भाजपा के पास है जबकि जलालपुर पर बहुजन समाज पार्टी और रामपुर पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था।
पाकिस्तान को बड़ा झटका, कश्मीर मुद्दे पर चीन ने झाड़ा पल्ला
बसपा के राकेश पांडेय अंबेडकरनगर सीट से लोकसभा में पहुंचे तो रामपुर सीट सपा के आजम खान ने जीती। घोसी सीट फागू चौहान के बिहार का राज्यपाल बनाये जाने से रिक्त हुई। कल सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।
हालांकि कल किसी भी पार्टी की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। नामांकन 30 सितम्बर तक चलेगा और 1 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। तीन अक्तूबर को नाम वापस लिये जायेंगे।