खीरा-ककड़ी बेचने वाला बना जल्लाद, एक के बाद एक 2 ई-रिक्शा वालों को ऊतार दिया मौत के घाट, अब खुल गया राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खीरा-ककड़ी बेचने वाला बना जल्लाद, एक के बाद एक 2 ई-रिक्शा वालों को ऊतार दिया मौत के घाट, अब खुल गया राज

आज कल हर जगह पर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। अब एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है। जहां खीरा-ककड़ी खाने वाले शख्स दानिश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 2 ई-रिक्शा चालकों को मौत के घाट ऊतार दिया। अब पुलिस के जांच में पता चला है कि इनकी एक गैंग चलती थी। जो ई-रिक्शा ड्राइवरों को जंगल में ले जाते थे, जिसके बाद उनको लूटकर मौत के घाट ऊतार देते थे। ये गैंग आपने काम को खास कर रात में अंजाम देते थे।

Prabhatkhabar 2F2023 07 2F1d16ad6f a10f 4ad6 af3f 8eb6d89ecac4 2Fe rikshaw

रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के मुख्य आरोपी दानिश ने अपने दो साथियो के साथ मिल कर अभी तक दो ई-रिक्शा चालकों को मार चूका था। उन्होंने एक तीसरे ई-रिक्शा चालक को भी अपना निशाना बनाया था, जिसका तीनो ने गला काट कर एक कुएं में फेंक दिया था। पर समय रहते पुलिस ने उसकी जान बचा ली। इस मामले पर मुरादाबाद पुलिस की तरफ से कहा गया आरोपी दानिश खीरा-ककड़ी बेचा खचा करता था। उसको नशे की लत थी।

Untitled Project 2023 09 21T142534.177

बाद में अपने नशे के लिए उसने ई-रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनना शुरू कर दिया। दानिश अपने दो और साथियों के मिलकर ई-रिक्शा ड्राइवरोक्ष को जंगल में ले जाकर मार कर उनेक ई-रिक्शा की बैटरी निकलकर बेच देते थे। जिससे उनको जो पैसा मिलता था, उसको वो नशे करने के लिए इतेमाल करते थे। इस मामले में पुलिस ने सबसे हैरान करने वाला खुलासा किया। मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक दानिश ने उस ई-रिक्शा वाले को ही शिकार बनाया जो उसके खेत से खीरा लेने के लिए आया करता था।

एक शाम को दानिश ने पूरे प्लान के साथ अपने तीन साथियों के साथ इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया। मामला अब सभी जगहों पर वायरल हो रहा है, साथ ही कई सावालों का जन्म दे रहा है। पुलिस ने कहा दानिश सिर्फ नशे के लिए के इन कामों को अंजाम दिया करता था। जिसके लिए उसने दो लोगों को मार दिया और तीसरे को मौत के घाट ऊतार दिया। अब पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।