उन्नाव रेप पीड़िता की मां बोली - हम लखनऊ में ही कराएंगे इलाज, जरूरत पड़ने पर ही जायेंगे दिल्ली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव रेप पीड़िता की मां बोली – हम लखनऊ में ही कराएंगे इलाज, जरूरत पड़ने पर ही जायेंगे दिल्ली

न्यूरो विभाग के डॉक्टर संदीप ने बताया कि अभी पीड़िता और वकील दोनों की हालत स्थिर है। परन्तु

रायबरेली में हुए सड़क हादसे में उन्नाव रेप की पीड़िता की मां सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं। पीड़िता की मां ने कहा हम दिल्ली नहीं जाएंगे, अभी लखनऊ में ही रहकर पीड़िता का इलाज कराएंगे। जब यहां के डॉक्टर जवाब दे देंगे, फिर हम आगे की सोचेंगे। वहीं, पीड़िता की मां ने कहा कि विधायक कुलदीप सेंगर को बीजेपी से बहुत पहले ही निकल देना चाहिए था।इस काम में उन्होंने बहुत देरी की है।
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता और वकील की सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। अभी पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी पीड़िता और उसके वकील केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के न्यूरो ट्रामा वार्ड में आईसीयू में भर्ती हैं। पीड़िता और वकील दोनों कोमा में हैं। दोनों की दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
न्यूरो विभाग के डॉक्टर संदीप ने बताया कि अभी पीड़िता और वकील दोनों की हालत स्थिर है। परन्तु सिर में डिफ्यूज ब्रेन इंजरी के कारण पीड़िता को कोमा में रखा गया है। जो खतरनाक स्थिति की ओर इशारा करता है ।सबसे ज्यादा चोट पीड़िता को उसके शरीर के दाहिने हिस्से में लगी है।
बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस की पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मांगी थी। मामले की सुनवाई के दौरान CJI रंजन गोगोई ने कहा था कि पीड़िता की मेडिकल हालत कैसी है? क्या हम उसे मूव करा सकते हैं? अगर मूव कर सकते हैं ।तो उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स में एडमिट कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।