नोएडा का बदल जाएगा नक्शा, अब बनेगा कोरियन और जापानी शहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा का बदल जाएगा नक्शा, अब बनेगा कोरियन और जापानी शहर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है जहां वो UP के 226 गावों को मिलाकर एक कमाल का शहर बनाएंगे।

navbharat times 7

TOI रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए उन्होंने न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है, जहां कोरियन और जापानी इंडस्ट्री के लिए नई सिटी भी बसाई जाएगी।

Noida news 3 1

इस प्लान के लिए नोएडा के पास के 226 गांवों को मिलाकर एक शहर बनाया जाना है जिसमें न्यू नोएडा को बसाने कि लिए 226 गांवों की करीब 20 हजार 911.29 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

images 95

यूपी सरकार के प्रोजेक्ट में सरकार ने नए अस्पताल, हवाई अड्डा, इंडस्ट्रियल सेक्टर्स, ओलंपिक पार्क जैसी सुविधाएं देने का वादा दिया है।

images 96

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 चार फेज में पूरा किया जाएगा।

images 99

न्यू नोएडा बनाने के पहले फेज की शुरूआत हो चुकी है और इसके तहत नोएडा प्राधिकरण साल 2027 तक 3165 हेक्टेयर जमीन पर काम करेगी।

b905ec4e8b2e6b9f9ee44a7d5ceeae8f3c9e1

फेज वन का काम शुरू करने से पहले नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने 10 गांवों के प्रधान और स्थानीय लोगों से जमीन के अधिग्रहण के लिए बात की थी।

28d94ae24b4cbc8678d518862a6fe50dd4762

बैठक में प्रधान और स्थानीय लोगों ने जमीन के अधिग्रहण पर सहमति जताई और इसके बाद नोएडा में काम शुरू कर दिया गया है।

images 97

नोएडा प्राधिकरण के CEO ने अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया है।

Untitled design 1her 526684

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।