वेक्टर जनित बीमारी से निपटने के लिए यूनीसेफ के साथ शुरू किया ‘दस्तक’ कार्यक्रम : योगी आदित्यनाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेक्टर जनित बीमारी से निपटने के लिए यूनीसेफ के साथ शुरू किया ‘दस्तक’ कार्यक्रम : योगी आदित्यनाथ

आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राज्य का हर जिला किसी न किसी वेक्टर जनित बीमारी से ग्रस्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राज्य का हर जिला किसी न किसी वेक्टर जनित बीमारी से ग्रस्त है। इसीलिए सरकार ने यूनीसेफ के साथ मिलकर ‘दस्तक’ कार्यक्रम शुरू किया है, ताकि इन्सेफेलाइटिस और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से निपटा जा सके । 
योगी ने यहां महिला हास्टल का उद्घाटन किया और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विभागों की इमारत का शिलान्यास किया। वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी गये । फिर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और गोरखपुर-बस्ती के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की । 
बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हर जिला इन्सेफेलाइटिस, डेंगू, कालाजार, मलेरिया या चिकनगुनिया जैसी किसी न किसी वेक्टर जनित बीमारी से ग्रस्त है । सरकार ने इन्सेफेलाइटिस और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए यूनीसेफ के साथ दस्तक कार्यक्रम शुरू किया और इसके प्रभावी परिणाम मिले हैं। 
योगी ने कहा कि सरकार चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ को वेक्टर जनित बीमारियों पर प्रभावी रूप से काबू पाने के लिए प्रशिक्षित कर रही है । उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित सभी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा है, ताकि वेक्टर जनित बीमारियों पर काबू पाया जा सके । साथ ही जनता के बीच जागरूकता भी फैलाने की आवश्यकता है ।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।