उत्तर प्रदेश में कई क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश में कई क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज हुई बारिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में शनिवार को हुई बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज हुई बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरवट दर्ज की गयी। 
देवरिया, कुशीनगर तथा गोरखपुर में सुबह झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। शुक्रवार की रात को भी लगा कि बारिश होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, जिसके कारण उमस और बढ़ गई। हालांकि तीन दिन से बादलों की आवाजाही बनी रही। दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है। बीच-बीच में बारिश भी होने के आसार है। 
पूर्वांचल के सभी जिलों में शुक्रवार की आधी रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को ना सिर्फ गर्मी से राहत मिली है, बल्कि किसानों के धान की खेती को लेकर चिंता भी कम हुई है। शनिवार को रात से बादल छाए हुए हैं। वहीं, हल्की बूंदाबांदी पूरे दिन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।