Atiq Ahmed के बेटों की बढ़ीं मुश्किलें, जेल में बंद Umar और Ali की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Atiq Ahmed के बेटों की बढ़ीं मुश्किलें, जेल में बंद Umar और Ali की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे जेल में बंद है । एक बेटा मोहम्मद उमर

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे जेल में बंद है । एक बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ जेल  में बंद वहीं दूसरा बेटा अली अहमद प्रयागराज जेल में बंद है । अतीक अहमद के दोनों बेटों की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर कर दी गई है । बता दें ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड के लिए दोनों बेटों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। 
 प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी
आपको बता दें कि अतीक के बेटों के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था। अतीक अहमद की हत्या के बाद उनके करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने 26 अप्रैल को नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की एफआईआर प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी। 
मोहम्मद मुस्लिम भी अतीक गैंग का सदस्य
आपको बता दें, अतीक के दोनों बेटों के साथ-साथ उनके करीबी असद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी । 15 करोड़ की संपत्ति नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने और 1 करोड़ 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है । हालांकि, शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम भी अतीक गैंग का सदस्य है और उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।