वैन नहर में गिरने से डूबे सातों बच्चों के शव नहर से निकाले गये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वैन नहर में गिरने से डूबे सातों बच्चों के शव नहर से निकाले गये

करीब तीन बजे बाराबंकी लौट रही एक पिकअप वैन तडके इंदिरा नहर में जा गिरी जिससे वैन में

लखनऊ के निकट नगराम में एक नहर में वैन गिरने के बाद डूबे सभी सात बच्चों के शव निकाल लिये गये हैं। गुरुवार को हुई इस घटना में एक वैवाहिक समारोह से लौट रही वैन इंदिरा नहर में गिर गई थी । इस घटना में 29 लोग नहर में डूब गये थे, जिनमें से 22 लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया था। 
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि घटना के बाद लापता हुए सात बच्चों में से दो बच्चों के शव सुबह पांच बजे निकाले गये जबकि दो और बच्चों के शव दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे निकाले गये । तीन बच्चों के शव गुरुवार शाम ही मिल गये थे। इस तरह लापता सभी सातों बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं और अब राहत और बचाव अभियान समाप्त कर दिया गया है। इन बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये शासन के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें से छह बच्चे बाराबंकी जिले से जबकि एक बच्चा लखनऊ जिले से है। 
लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ‘भाषा’ को बताया कि लापता सात बच्चों में से शनि :5:, सौरभ :8: और अमन :9: के शव गुरुवार शाम को नहर से निकाले गये थे, शुक्रवार सुबह साजन :8: और मानसी :3: के शव भी मिल गए जबकि दोपहर बाद सचिन :6: और मानसी:5: के शव निकाले गये। उन्होंने बताया कि बच्चों को तलाश करने का काम पूरी रात चलाया गया और आज दोपहर ढाई बजे यह समाप्त हो गया। शर्मा ने बताया था कि गुरुवार सुबह करीब तीन बजे बाराबंकी लौट रही एक पिकअप वैन तडके इंदिरा नहर में जा गिरी जिससे वैन में सवार सभी 29 लोग नहर में डूब गये।
इनमें करीब 19 बच्चे थे । घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गयी और तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू हो गया था। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि वैन का चालक शराब के नशे में था और बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था। 
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने माना कि वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ और वैन अंधेरे में पानी में जा गिरी। उन्होंने बताया था कि कुछ घंटो बाद 22 लोगों को नहर से जिंदा बचा लिया गया था इंदिरा नहर का पानी रोक दिया गया था लापता सात बच्चों की तलाश जारी रखी गयी थी । इसके अलावा कई स्थानों पर जाल डालकर भी बच्चों की तलाश की गयी । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।