छात्रों के धार्मिक पोस्ट से बिगड़ा UP के बरेली का माहौल, चारों तरफ दिखा हंगामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छात्रों के धार्मिक पोस्ट से बिगड़ा UP के बरेली का माहौल, चारों तरफ दिखा हंगामा

उत्तर प्रदेश से हंगामे की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश से हंगामे की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के बरेली में इंटाग्राम पोस्ट की वजह से हंगामा खड़ा हो गया है। जानकारी के आधार पर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को समुदाय विशेष के छात्र ने अन्य जगहों पर शेयर कर दिया। इसके बाद मैसेज देखकर समुदाय विशेष के लोगों में गुस्सा फैल गया और भीड़ अपने-अपने घरों से निकल आई और टिप्पणी करने वाले छात्र के घर और थाने को घेर लिया। 
उत्तर प्रदेश के बरेली में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुआ बवाल
आगे बता दें मामले की जानकारी मिलने पर जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की और गाली-गलौज की। देखा जाए तो  स्थिति तनावपूर्ण होने पर तुरंत पड़ोसी जिले से भारी पुलिस बल बुलाया गया। वहीं एक विशेष समुदाय के लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसे लेकर पुलिस ने एक-दूसरे के धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले दोनों छात्रों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। उत्तर प्रदेश के बरेली में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल मच गया। समुदाय विशेष के लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले छात्र के घर के साथ ही थाने का भी घेराव किया। इस मामले की जानकारी मिलने पर सीओ और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। भीड़ ने उन्हें गालियां दीं। माहौल बिगड़ने पर पड़ोसी जिले पीलीभीत से भी पुलिस बुलानी पड़ी। इस दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना बरेली जिले के शीशगढ़ कस्बे की है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो अलग-अलग समुदाय के छात्रों ने एक-दूसरे के धर्म के खिलाफ इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट किया था। पोस्ट करने वाले दोनों छात्रों की उम्र 14 साल बताई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।